पहल फाउंडेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का किया आयोजन

8313

Raebareli Mental Awareness -पहल फाउंडेशन के रायबरेली कार्यालय में एक महत्वपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र SAKSHAM परियोजना के तहत आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. रूमा परवीन, एक होलीस्टिक साइकोलॉजिस्ट, ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।

सत्र का शुभारंभ पहल फाउंडेशन की परियोजना प्रबंधक लवप्रीत द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए मंच को डॉ. रूमा परवीन को सौंपा।

डॉ. परवीन ने मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता और आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है और इसे शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक समझा जाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से GSM (Gender and Sexual Minority) समुदाय के संदर्भ में मानसिक स्वास्थ्य पर हिंसा, उत्पीड़न और भेदभाव के प्रभावों पर प्रकाश डाला।

सत्र के दौरान प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े अनुभव साझा करने का अवसर मिला, जिससे एक सुरक्षित और सहायक माहौल बना। इस कार्यक्रम में लगभग 35 सामुदायिक सदस्यों ने भाग लिया।

सत्र के समापन पर सभी प्रतिभागियों को लंच बॉक्स वितरित किए गए। यह आयोजन मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय के भीतर संवाद को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम रहा।

पहल फाउंडेशन आने वाले समय में भी ऐसे सत्रों के माध्यम से समुदाय को सशक्त करने और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में कार्य करता रहेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

8.3K views
Click