प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के जेठवारा बिजली पावर हाउस में अचानक आग लग गई आग का कारण खबर लिखे जाने तक नहीं मालूम पड़ा है धू धू कर जल रहा था जेठवारा पावर हाउस के अंदर का उपकरण आसमान में उड़ रहे थे।
काले धुएं के गुब्बारे मौके पर तमाशबीनो की भीड़ दमकल का इंतजार करते रहे बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी व दमकल के कर्मचारी चर्चाओं का बाजार गर्म उपस्थित लोगों की हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि आग पर कैसे पाया जाए काबू मामला बिजली से संबंधित था।
- अवनीश कुमार मिश्रा
1K views
Click


