पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा जिला व्यापार मण्डल के सम्मानित सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण गोष्ठी की गई

545

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़ । आज दिनांक 18.07.2021 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के द्वारा पुलिस लाइन परिसर स्थित सई कॉम्प्लेक्स में जिला व्यापार मण्डल के सम्मानित सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण गोष्ठी की गई। गोष्ठी में महोदय द्वारा व्यापारी बंधुओं की समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं उनकी समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर त्वरित निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया एवं उनसे सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु व्यापारियों बंधुओं से समन्वय एवं सहयोग की अपील की गई। उन लोगों द्वारा यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को भी कहा ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

545 views
Click