पौधों से मिलता है प्राणवायु इसलिए पौधरोपण जरूरी….खाकी वाले गुरूजी

469

जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या परिसर के  गैस गोदाम के सामने एक पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध दारोगा रणजीत यादव ने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही उनका संरक्षण करना भी अत्यंत जरूरी है! उन्होंने कहा कि पौधारोपण की यह मुहिम चलती रहेगी। इस मौके पर पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोदने, ट्री गार्ड लगाने,पानी डालने में कांस्टेबल अवनीश पाण्डेय, पार्षद अखिलेश पांडेय,पुलिस ऑफिस में नियुक्त बलराम व राजेश कुमार तथा राजेंद्र कुमार ने अपना सहयोग दिया।

रिपोर्ट-  मनोज कुमार तिवारी

469 views
Click