प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

2905

रायबरेली- एसपी डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व यातायात नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से अवैध रूप से चल रहे ऑटो मैजिक ,ई रिक्शा नाबालिक चालक, बिना डीएल क्षमता से अधिक सवारी भरकर चलने वाले चालको के विरुद्ध शहर के सिविल लाइन, डिग्री कॉलेज चौराहा, सारस चौराहा,रतापुर चौराहा, रोडवेज चौराहा आदि स्थानो पर विशेष अभियान चलाकर 72 वाहनों का चालान एवं 14 वाहनों को सीज किया गया।वहीं,पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान वाहनो के कागजात की भी जांच की जा रही थी. बिना कागजात के वाहनों को जब्त किया गया.।

बताया गया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य व बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जांच के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन की गति में नियंत्रण रखने, वाहन के सभी कागजात को दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए लोगों से जुर्माना भी वसूला. साथ ही एक बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की विशेष नजर रही।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

2.9K views
Click