संदीप रिछारिया ( वरिष्ठ सम्पादक)
चित्रकूट । अंत भला तो सब भला। महाराष्ट्र के नागपुर अंचल से अयोध्या, नैमिसारण्य के बाद चित्रकूटधाम आये 18 वरिष्ठ नागरिकों को काफी भागदौड़ करने के बाद रविवार को अंततः उनके घर जाने की अनुमति मिल गयी। अपने घर निकलने के पहले सभी लोगो ने प्रशासन के साथ ही उनका सहयोग करने वाले सभी लोगो का घन्यवाद दिया। इस दौरान समाजसेवी अरुण गुप्ता मुन्ना भैया ने सभी को भोजन व पानी देकर विदा किया।
1.9K views
Click