प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सदर विधायक की गाड़ी को लेकर चली थी भ्रामक खबर-सदर विधायक

199054

हमीरपुर-विभिन्न प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडया के माध्यम से यमुना पुल पर वाहन चलने एवं शव को पैदल ले जाने सम्बन्धी समाचार प्रकाशित एवं प्रसारित हुआ है। उल्लेखनीय है कि विगत दो सप्ताह से प्रत्येक शनिवार एवं रविवर को यमुना पुल पर मरम्मत के दृष्टिगत उक्त पुल को शनिवार सुबह प्रातः 6.00 बजे से सोमवार प्रातः 6.00 बजे तक बन्द किया जाता है। उक्त पुल की मरम्मत के सम्बन्ध में पूर्व से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है तथा कानपुर की ओर एवं महोबा की ओर से आने-जाने वाले वाहनों तथा जनसामान्य को जानकारी हेतु पी०एन०सी० के माध्यम से बोर्ड / होर्डिंग्स लगाये गये हैं।

प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा उक्त प्रकासित एवं प्रसारित खबरो के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 28-6-2025 को प्रातः लगभग 6-7 बजे के मध्य विधायक हमीरपुर का वाहन यमुना पुल से जिस वक्त गुजरा उक्त समय पुल मरम्मतीकरण का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है, बल्कि कार्य प्रारम्भ किये जाने की तैयारी पुल निर्माण कम्पनी द्वारा की जा रही थी। समाचार पत्रों में शव लेकर जाने सम्बन्धी फोटो दोपहर लगभग 2.30 बजे की है, उक्त वक्त पुल मरम्मतीकरण का कार्य पूर्ण वेग से चल रहा था तथा उस वक्त किसी भी वाहन को पुल से निकालने किसी भी स्थिति नहीं थी। समाचार पत्रों में प्रसारित फोटो अलग-अलग समय की है, इनको मिलाकर प्रकाशित की गयी खबरों का जिला प्रशासन द्वारा खण्डन किया जाता है।

एम डी प्रजापति रिपोर्ट

199.1K views
Click