बच्ची का यौन उत्पीडन करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

13331

महोबा – थाना पनवाड़ी क्षेत्र अन्तर्गत बच्ची के साथ एक वृद्ध पुरुष द्वारा यौन उत्पीडन किये जाने की घटना का पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया जिसमें प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पनवाड़ी में धारा –65(2)/115(2)/351(2) बीएनएस व 5(एम)/6 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए सम्बन्धित पीडिता का मेडिकल परीक्षण एवं बयान दर्ज कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी। घटना से सम्बन्धित नामित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 पनवाड़ी गुलाब त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित की गयी पुलिस टीम ने मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त करीम मंसूरी पुत्र हल्कू मंसूरी उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम महुआ इटौरा थाना पनवाड़ी को थानाक्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक पाठशाला महुआ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष पेशी के उपरान्त जेल भेजा गया है।

राकेश अग्रवाल रिपोर्ट

13.3K views
Click