रायबरेली-भाजपा नेत्री व एडवोकेट अनीता श्रीवास्तव व उनके भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिवक्ता ने बुधवार को शहर में जुलूस निकाला। बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में बांग्लादेश सरकार का दीवानी कचेहरी रोड पर पुतला जलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। वहां की सरकार रक्षा नहीं कर पा रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में युवक की हत्या की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही हिंदुओं की रक्षा की जाए। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने एक बैठक भी की। बैठक में बांग्लादेश के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसके बार जुलूस की शक्ल में दीवानी कचेहरी पहुंचे। जहां पर नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला जलाया।
कार्यक्रम को अधिवक्ता व भाजपा कार्यकर्ताओ समेत अन्य भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


