बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

488

डलमऊ, रायबरेली। घर से साइकिल से निकले एक वृद्ध की बाइक की टक्कर से मौत हो गई पुलिस ने शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है गदागंज थाना क्षेत्र के जमुनीपुर चरुहार निवासी रामदयाल उर्फ दयालु उम्र 60 वर्ष डलमऊ कोतवाली के नेवाबगंज में अपनी बहन के घर पर रहता था बुधवार शाम को वह किसी काम के लिए घर से साइकिल से निकला।

जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा सामने से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी इसमें वृद्ध रामदयाल बुरी तरह से जख्मी हो गए स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं पर परिजनों की माने तो रामदयाल के घर पर कोई बारिश नहीं था इसलिए वह अपनी बहन के घर पर ही रहता था।

कोतवाली प्रभारी डलमऊ पंकज तिवारी ने बताया कि नेवाज गंज पंचायत भवन के समीप बाइक की टक्कर से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया था शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है परिजनों द्वारा अभी तक नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

  • विमल मौर्य
488 views
Click