बाढ़ पीड़ितों के पास मसीहा बनकर पहुंचे जगत राज प्रजापति

261784

हमीरपुर –जनपद में नगर ही नही ग्रामीण क्षेत्र में यमुना बेतवा नदी की बाढ़ से सर्वाधिक नुकसान नदी किनारे बसे गांवों को उठाना पड़ रहा है।दो दिन बेतवा का पानी जरुर कम हुआ है लेकिन आसमान के पानी से बेहद परेशानी खड़ी कर दी है सोमवार को सुबह से धीमी बारिश से बाढ़पीड़ितों पन्नी के नीचे दुबके बैठे जलपान का इन्तजार कर रहे थे


उसी समय भाजपा के युवा नेता जगत राज प्रजापति भोजन सामग्री (लंच पैकेट )लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मनकी कला, मनकी खुर्द, हरौलीपुर,यमुना तटीय गांव स्कूल में आश्रित
बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे और लंच पैकेट वितरण किया वही राठ तिराहे पर सड़क पर पन्नी डाले पड़े बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराया
समाजसेवी जगत राज ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों का हर सम्भव मदद कर रही है और जिले में सभी समाजसेवी मदद में आगे आ रहे है l बाढ़ से सिर्फ नगर ही प्रभावित नही है
ग्रामीण क्षेत्र के नदी किनारे के गाँव भी प्रभावित है इस वर्ष छोटे छोटे नाले भी अपने रौद्र रूप में नजर आ रहे है जिनका पानी घरो में घुसा है और फिर दो दिन से लगातार बारिश होना बाढ़ पीड़ितों को परेशानी में डाले हुए है l

एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट

261.8K views
Click