बिजली विभाग की लापरवाही ला रही किसानों के लिए तबाही

2764

सलोन,रायबरेली।शानिवार को अग्निदेवता ने जमकर तांडव मचाया।दोपहर तक गृहस्थी समेत चार बीघे गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी।सूचना पर पहुँची फायर टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।महीने के शुरुवात में यह सबसे बड़ा अग्निकांड बताया जा रहा है।सलोन कोतवाली अंतर्गत सूची चौकी क्षेत्र के खौसनहा गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से शीतला पुत्री मातादीन के छप्पर में आग लग लगाई।इसके बाद आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया।दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामकिशोर और नईमूल निशा पत्नी रफीक ने गेंहू और सरसों की फसल की खेती की थी।शनिवार को अज्ञात कारणों से इनके दोनो के खेत मे आग लग गई।देखते ही देखते आग की लपटों ने रौद्र रूप धारण कर लिया।फायर टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

2.8K views
Click