बैंक ऑफ बड़ौदा में 9 करोड़ का फर्जी लोन घोटाला उजागर, 48 लोगो पर FIR दर्ज़

15832

रायबरेली-बैंक ऑफ बड़ौदा में 9 करोड़ का फर्जी लोन घोटाला उजागर हुआ है
रायबरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा से जाली दस्तावेजों के सहारे करीब 9 करोड़ रुपये का लोन लेने का बड़ा मामला सामने आया है।

48 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज


मुख्य प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने 48 आवेदकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सभी पर फर्जी कागजात लगाकर लोन लेने का आरोप है।पुलिस जांच में बैंककर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में
पुलिस इस पूरे घोटाले में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की भी गहन जांच कर रही है।

कई थाना क्षेत्रों के नाम शामिल


सलोन, डलमऊ, बछरावां, मिल एरिया, गदागंज, हरचंदपुर, ऊंचाहार सहित जिले के कई इलाकों के निवासी आरोपी बनाए गए हैं।

मामले से बैंकिंग सिस्टम पर उठे सवाल


इतनी बड़ी राशि का लोन पास होने से बैंक की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

आगे और बड़े खुलासों की संभावना
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद और नाम जुड़ सकते हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

15.8K views
Click