90 लाख की लूट के सफल अनावरण पर पुलिस टीम का हुआ सम्मान

1457

नगर कोतवाली क्षेत्र के सोनारी मोहल्ले में हुई 90 लाख की लूट के सफल अनावरण पर पुलिस टीम का हुआ सम्मान ,

शहर स्थित हादीहाल में जिले के व्यापारियों ने एसपी शिवहरि मीणा , सिओ सिटी अभय पाण्डेय समेत स्वाट् टीम का किया सम्मान ,

बीते 7 जनवरी को नगर कोतवाली क्षेत्र के सोनारी मुहल्ले में हुई थी 90 लाख की लूट ,

एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश व एसपी के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने किया था खुलासा ,

खुलासे में सिओ सिटी अभय पाण्डेय की रही अहम भूमिका,

1.5K views
Click