भाई का मकान नहीं बनने दे रहा है भाई

1454

रिपोर्ट – महेंद्र कुमार गौतम

जालौन । माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के उमरी के रहने बाले लल्लू पुत्र छोटेलाल निवासी उमरी में अपना मकान बना रहे थे लेकिन बड़े भाई ग्यान दास पुत्र छोटेलाल,भूपेंद्र व नेहपाल पुत्र ग्यानदास ये सभी प्रार्थी के मकान की छत नही गिरने दे रहे है। जबकि प्रार्थी के द्वारा उमरी चौकी में शिकायती पत्र दे दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है फिर प्रार्थी ने उप जिला अधिकारी शालिग्राम को शिकायती पत्र देकर अपनी आपबीती सुनाई कहा कि मेरा भाई मुझे अपने मकान पर छत नहीं डालने दे रहा है अगर मैं शिकायत करने कहीं जाता हूं तो वह मुझे जान से मारने की धमकी भी दे देता है पूरा मामला जनपद जालौन के माधवगढ़ तहसील क्षेत्र के उमरी कस्बा का है जहां पर एक भाई दूसरे भाई के मकान एवं छत नहीं बनाने दे रहा है भाई भाई मैं हर दिन खूनी संघर्ष होते हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसा ही मामला जनपद जालौन में देखने को सामने मिला

1.5K views
Click