महराजगंज रायबरेली , विगत दिनों भैंसों की हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों को पकड़ कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा है। चोरों से नगदी, पिकप वाहन समेत अवैध शस्त्र-कारतूस एवं मोबाईल फोन की बरामदगी भी हुई है।बताते चले की बीते दिनों क्षेत्र के कंसीपुर पूरे अचली, नया का पुरवा मजरे मोन एवं थरि मजरे माँझगांव से एक ही रात भैंसों की चोरी हो गयी। सर्विलांस टीम एवं कोतवाली पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुई भीम उर्फ टईया पुत्र करिया निवासी हरखीपुर बहमरपुर थाना कुंडवर जिला सुल्तानपुर, जिद्दी नट पुत्र बचई निवासी लाल बहादुर का पुरवा गुमावा शिवगढ़, अजय साहू पुत्र छेदीलाल निवासी हलोर को गिरफ्तार कर 33,700 नगद, एक पिकप, अवैध शस्त्र व कारतूस सहित मोबाईल फोन बरामद किया। अभियुक्तों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिए जाने की बात कबूल की है। मामले में प्रभारी निरीक्षक बालेन्दु गौतम,एसओजी प्रभारी संजय सिंह सहित पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा चोरों को पकड़ने में भूमिका निभाई गयी। प्रभारी निरीक्षक बालेन्दु गौतम ने बताया की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सभी क्षेत्रीय लोग सजगता रख ऐसे अपराधों को जरूर अंकुश में लाए जिसके लिए सभी का मिल जुल कर रहना जरूरी है।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
भैंसों की हुई चोरी
667 views
Click


