सांगीपुर प्रतापगढ़।
जनपद के सांगीपुर ब्लाक स्थित मंगापुर के बाबाअमरनाथ धाम पर बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज 17 अप्रैल 2022 को शिक्षाविद मनो विश्राम मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन ने उपस्थित शिवभक्तों का स्वागत करते हुए मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु समिति द्वारा किए जा रहे प्रयास की समीक्षा करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया। प्रस्ताव रखा कि पूजा-पाठ व्यवस्था के नियमित रूप से संचालन करने हेतु प्रतिमाह आर्थिक सहयोग देने वाले श्रद्धालु शिवभक्तों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जाए।
बैठक में मंदिर के पूजा पाठ व्यवस्था हेतु शिव भक्तों द्वारा प्राप्त हो रहे मासिक आर्थिक सहयोग के सदुपयोग के संबंध में पारदर्शी स्वरूप प्रस्तुत करते हुए व्यवस्था संचालन समिति के *अध्यक्ष आशुतोष मिश्र* ने अब तक का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
बैठक मैं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुजारियों को निर्धारित समय पर मासिक वेतन का भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाए।
उपस्थिति शिवभक्तों द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि मंदिर की सुरक्षा के लिए अविलंब बाउंड्रीवाल का निर्माण एवं मंदिर के अंदर का प्लास्टर का कार्य आवश्यक है। इस हेतु समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जोरदार प्रयास करना चाहिए।
बैठक में पंडित मनो विश्राम मिश्र, परशुराम उपाध्याय सुमन, बम बहादुर सिंह राजेंद्र, आशुतोष मिश्रा, जय कांत शुक्ला, अवनीश शर्मा अंकुर, पंडित बद्री प्रसाद मिश्र, राजकुमार यादव, राजेंद्र कुमार मिश्र, हीरालाल, धर्मेंद्र मिश्रा, कमलेश आदि उपस्थित रहे।
मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम की बैठक में मंदिर के सौंदर्यीकरण पर जोर
87 views
Click