महोबा के शुभ ने इंटर में किया यूपी टाॅप

10063
  • 97.8 फीसदी अंक हासिल किए शुभ ने
  • सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी का छात्र है शुभ

महोबा महोबा जिले के चरखारी कस्बे के छात्र शुभ चपरा ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 97.80% अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शुभ को परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलने पर पूरा घर खुशी से झूम उठा।

यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर सिविल सेवा में जाने का इरादा रखने वाले शुभ का कहना है कि वह प्रतिदिन तीन घंटे पढाई करता था एवं परीक्षा के समय वह छह से सात घंटे पढ़ता था।

शुभ के पिता सुरेन्द्र चपरा पेन्ट व हार्डवेयर के व्यवसायी हैं जबकि मां सुधा चपरा गृहणी हैं। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक व एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने शुभ के घर पहुंच कर उसे बधाई देते इसे शिक्षकों व छात्र की मेहनत का समन्वित परिणाम बताया।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
10.1K views
Click