कुलपहाड़ ( महोबा ) ।हत्या के प्रयास के मामले में लम्बे समय से वांछित एक अभियुक्त को आज पुलिस ने दबोच लिया।
उप निरीक्षक विपिन प्रकाश सिंह को सूचना मिली की वांछित अभियुक्त राघवेन्द्र बगराजन के पास आया हुआ है। उन्होंने कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार के साथ मु0अ0 सं0 249/20 धारा 323 504 506 307 आई0पी0सी0 में वांछित अभियुक्त राघवेंद्र यादव पुत्र श्रीराम यादव उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम सतारी थाना कुलपहाड को दोपहर में बाघ विराजन मोड़ पर गिरफ्तार कर उसे न्यायालय भेज दिया है।
510 views
Click