मारपीट में घायल युवक की हुई मौत, पुलिस मुकदमा किया दर्ज

34

डलमऊ रायबरेली-डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों महा शिवरात्रि के दिन एक गांव में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था जिसकी शनिवार बीती रात को इलाज के दौरान मौत हो गई थी मृतक के परिजनों ने डलमऊ पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि मारपीट की सूचना डलमऊ पुलिस को दी गई थी परंतु डलमऊ पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया था वही डलमऊ पुलिस पीड़ित के मरने का इंतजार कर रही थी पीड़ित के मौत की सूचना पाते ही पुलिस के हाथ पैर फूल आए और तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद कुमार पुत्र मलखान लगभग 25 वर्ष निवासी ब्रजनगर मजरे सुरसना थाना डलमऊ के परिजनों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कुछ दिनों पूर्व महाशिवरात्रि पर्व के दिन सुरसना गांव में मेला लगा हुआ था जिसमें शाम लगभग 5:30 बजे प्रमोद मेला देखने गया तो वही पर एक आरोपी शिवम पुत्र होरीलाल निवासी जुड़ावन सिंह का पुरवा मजरे सुरसना गांव की एक लड़की से छेड़खानी कर रहा था जिसका प्रमोद ने विरोध किया प्रमोद को इसका विरोध करना भारी पड़ गया छेड़खानी का विरोध करने पर शिवम पुत्र होरीलाल होरी लाल पुत्र भरोसे गीता पत्नी होरीलाल रेखा पुत्री होरीलाल द्वारा प्रमोद की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई थी। जिसमें प्रमोद को गंभीर चोटें आई थी मामला यहीं नहीं थमा गंभीर रूप से घायल प्रमोद को जब उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में आरोपियों ने एकराय होकर लाठी डंडा व भाला लेकर अपने घर के पास पीड़ित प्रमोद व उसके परिजनों को घेर लिया और गाली देते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगे और कहने लगे की पकड़ो इनको भी कोई बच के जाने ना पाए खुद को घिरता देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए जिससे आरोपी उनको छोड़कर गाली देते हुए भाग गए वहीं ग्रामीणों ने बताया कि डलमऊ पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से न लेते हुए मामला को रफा-दफा करा दिया था मारपीट के बाद से युवक का इलाज चल रहा था जिसकी इलाज के दौरान शनिवार बीती रात को प्रमोद की जिला अस्पताल में मौत हो गई । इस बाबत डलमऊ प्रभारी श्रीराम से पूछे जाने पर बताया कि सूचना गांव में हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर गीता देवी व उसकी पुत्री रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी बचे आरोपियों की खोज की जा रही है ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click