महराजगंज रायबरेली।
थाना चंदापुर क्षेत्र के पूरे चौधरी सिकंदरपुर गांव में बुधवार शाम मोबाइल लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मऊ चौकी से करीब 200 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अमेठी निवासी युवक से मारपीट कर मोबाइल लूट लिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक लुटेरे को मौके पर दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।जानकारी के अनुसार, दिव्य नाथ तिवारी पुत्र नेवल किशोर तिवारी, निवासी पुरे बड़ा मजरे सेमरौता, थाना शिवरतनगंज, जनपद अमेठी, शाम लगभग 7 बजे पूरे चौधरी सिकंदरपुर गांव के पास सीसी रोड पर वे अपने परिचित से मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया।बदमाशों ने दिव्य नाथ को थप्पड़ मारते हुए गाली-गलौज की और उनका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित के शोर मचाने पर पास में बैठे ग्रामीण दौड़े और एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी बाइक लेकर भाग निकला। पकड़े गए आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।दिव्य नाथ तिवारी ने इस संबंध में थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट