युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

3309

 

तिलोई,अमेठी-क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव मे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।कोतवाली थाना मोहनगंज के मिर्जागढ़ निवासी संजय कुमार पुत्र रामलाल उम्र 42 वर्ष की लाश घर के अंदर कमरे में रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ पाया गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सबसे पहले थौरी में अपने किसी रिस्तेदार के यह निमंत्रण में गया।वहां से वापस आने के बाद सरदारगंज में चल रहे दुर्गापूजा देखकर रात करीब साढ़े आठ बजे घर पहुचा।उसके बाद वह समय करीब साढ़े दस बजे तक टीवी देखने के बाद अपने कमरे में गया।पत्नी व बच्चे अलग सो रहे थे जब कि मृतक अकेले कमरे में सोने गया।जब सुबह चादर लेने मृतक की बेटी वंदना उम्र 19 वर्ष कमरे में गई तो देखा कि उसके पिता की लाश फांसी के फंदे से झूल रही है।ये देख कर वह जोर से चिल्लाने लगी आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए।मृतक की बड़ी बेटी वंदना 19 वर्ष, अभिषेक 15 वर्ष व रितेश 9 वर्ष को अपने पीछे छोड़ गया।मृतक अकेले घर का पालन पोषण करता है।मृतक संजय के पिता की मौत करीब 18 वर्ष पहले हो चुकी थी तभी से वह परिवार का अकेले भरण पोषण करता था।सूचना पर पहुची मोहनगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।और पुलिस छान बीन में जुट गई है।

3.3K views
Click