योगी सरकार मे भी नहीं डर गौ तस्करो को, खुले आम काट रहे थे गाय को तभी आ धमके ग्रामीण सिखाया फिर ठीक सबक

110874

रायबरेली। योगी सरकार के पशु तस्करों पर शिकंजा कसने के बाद भी काटे जाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है गांव में रात के अंधेरे में गोवंश काटे जा रहे हैं पुलिस अनजान है और ग्रामीण खुद इनको तस्करों को पकड़ कर पुलिस को सौंप रहे हैं।

भदोखर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही गोवंशों की हत्याओं को लेकर आज फिर एक बार ग्रामीणों ने गौ तस्करों को गर्भवती गाय को काटते वक्त पकड़ लिया। मामला भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा का है जहां पर गौवंश काटते हुए रंगे हाथ दो महिला समेत तीन लोगो को पकड़कर पहले तो जमकर पीटा फिर उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मौके पर गौवंश बरामद किया है और मामले की जांच में जुट गई है।इस मामले को लेकर हिंदू संगठन भी आक्रोश में आ गया है। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने बुझाने में लग गई। मामला गोवंशों से जुड़ा हुआ था इसलिए हिन्दू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंचकर शोर शराबा करना शुरू कर दिया।

विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के महा अध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि यह रायबरेली प्रशासन की घोर लापरवाही है। इसके कारण इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से बड़ी कार्रवाई करें। हम लोग अपनी टीम के साथ यहां पर घटना स्थल पर पहुंचे एक गाय को काट दिया गया है और योगी सरकार में भी यहां के थाना अध्यक्ष गो तस्करों से मिले हुए है। इनकी भी जांच होनी चाहिए जो पकड़े गए है वह कोतवाली नगर के कहारों के अड्डा के रहने वाला था गौ तस्कर।
सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है और जो लोग पकड़े गए हैं उनके ऊपर विधिक और कठोर कार्रवाई की जा रही है।गोवंशों के पोस्टमार्टम के लिए भी टीम गठित कर दी गई है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

110.9K views
Click