रक्तदान संस्थान ने दिल्ली एम्स में भर्ती मरीज को प्रदान करवाया ब्लड

6786
  • राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत महिला को रक्तदान संस्थान ने प्रदान करवाया कूल्हे के प्रत्यारोपण हेतु रक्त
  • सचिव प्रतीक मिश्रा के नेतृत्व में दिल्ली में रक्तदान संस्थान की टीम कर रही बेहतरीन कार्य

    रायबरेली। आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के कुशल निर्देशन संस्थान की सहयोगी विकास सिंह एवं प्रज्ञा धनंजय राय की सूचना पर दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती मरीज ज्योति कुमारी पुत्री स्वर्गीय बलदेव प्रसाद निवासी स्टेशन रोड गेराई गोपीगंज भदोही उत्तर प्रदेश जो एम्स हॉस्पिटल नई दिल्ली में भर्ती हैं।

कूल्हे का ट्रांसप्लांट होना है, उनके उपचार हेतु रक्तदाता के अभाव में रक्तदाता भेजकर एक यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया।

मरीज को उत्तर प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार-2021 से सम्मानित भी किया जा चुका है। रक्तदाता विश्व केतन गौर, उम्र 25 वर्ष,जो करोल बाग नई दिल्ली में रहते हैं संस्थान द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल एम्स हॉस्पिटल जाकर अपना रक्तदान किया।

संस्थाध्यक्ष ने दिल्ली के प्रदेश सचिव प्रतीक मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि प्रतीक मिश्रा के नेतृत्व में रक्तदान संस्थान की टीम दिल्ली में अत्यंत सक्रिय रूप से कार्यरत है। प्रतीक मिश्रा मूल रूप से प्रतापगढ़ के ही निवासी हैं जो दिल्ली में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

अपनी प्राइवेट नौकरी के साथ-साथ वे समाज के प्रति अत्यंत सजग रहते हैं, और जरूरत पड़ने पर लोगों की सेवा पूरे दिल्ली में करते रहते हैं। संस्थान द्वारा रक्तदाता को सम्मानित किया गया।

आज के इस मौके पर विकास सिंह, प्रतीक मिश्रा, पीयूष मिश्रा, विश्व केतन गौड़, प्रज्ञा धनंजय राय, निर्मल पांडेय समेत संस्थान के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  •  अवनीश कुमार मिश्रा
6.8K views
Click