परिषदीय विद्यालयों के खेल में निकलकर आई बच्चों की प्रतिभा
रायबरेली
अमावां ब्लॉक के राणा बेनी माधव सिंह स्मृति ग्राउंड में शुक्रवार दो दिवसीय परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीईओ ऋचा सिंह रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएम के जिलाध्यक्ष व सोसाइटी के डायरेक्टर बीरेंद्र सिंह ने की। वहीं, विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक राजेन्द्र यादव व जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह रहे।
पहले दिन हुए टीम मुकाबले में प्राथमिक और जूनियर स्तर की कबड्डी, खो-खो और बॉलीबाल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्राथमिक वर्ग कबड्डी बालक वर्ग में रसहेता की टीम विजयी रही। रनर पूरे दर्जिन की टीम रही। बालिका में जेतुआ टप्पे विझवन विनर और लालपुर चौहान की टीम रनर रही। जूनियर कबड्डी बलिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय रसहेता विनर और पहरावां की टीम रनर रही। प्राथमिक वर्ग खो-खो में बालक वर्ग में रसहेता की टीम विनर और खैरा की टीम रनर रही। बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय मर्दापुर की टीम विनर और रनर रसहेता की टीम रनर रही। जूनियर वर्ग खो-खो बालक व बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओनई जंगल विनर और कम्पोजिट विद्यालय रसहेता की टीम रनर रही। वॉलीबाल में कोडरस बुजुर्ग की टीम बालक-बालिका में विनर रही और रनर ओनई जंगल की टीम रही। कार्यक्रम का संचालन संकुल बल्ला नीरज कुमार ने किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष व व्यायाम शिक्षक ब्रजेंद्र कुमार, रामेश्वर नाथ प्रसाद, रणविजय सिंह गंगापारी, रामभरत राजभर, सन्तन शिरमौली, मनोज, ओपी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह, संगीता, मनोज, शिवम श्रीवास्तव, उषा, रंजीत, अशोक, सन्दीप, रविकरण, मनीषा, पवन मौर्य, वरुणेंद्र सिंह, अनुराग चौधरी, रामकरण, हरि प्रसाद, हरिकेश, धर्मेंद्र, श्रीकांत, डॉ. मनोज, प्रदीप सहित ब्लॉक के शिक्षक एवं व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


