रायबरेली का सफर होगा और भी आसान, सितंबर से चलेगी 15 E- BUS

37001

UP DESK E- BUS –कानपुर से लखनऊ, प्रयागराज और रायबरेली जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब इन रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कानपुर रीजन को 40 नई ई-बसें दी हैं, जिनमें हर बस में 42 सीटें होंगी। इनका संचालन आरजी मोबिलिटी कंपनी करेगी। सितंबर से कानपुर से लखनऊ और रायबरेली के लिए 15-15 और प्रयागराज के लिए 10 बसें चलेंगी।

आजाद नगर में टर्मिनल बनाने की तैयारी शुरू

बसों के संचालन के लिए विकास नगर में चार्जिंग स्टेशन और आजाद नगर में टर्मिनल बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। यहां एक साथ 12 ई-बसों को चार्ज करने की सुविधा होगी। बसें सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस अड्डे से चलाई जाएंगी, जहां से दूसरे शहरों के लिए भी सेवाएं शुरू होंगी। कानपुर में बनने वाले चार्जिंग स्टेशन में छह चार्जिंग प्वाइंट होंगे और हर प्वाइंट पर दो बसों को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा।

100 तक पहुंचेगी संख्या

फिलहाल अभी रोडवेज के पास 60 एसी बसें हैं, लेकिन 40 नई ई-बसों के आने से यह संख्या 100 तक पहुंच जाएगी। इससे इंटरसिटी सेवा और बेहतर होगी और यात्रियों को आरामदायक, पर्यावरण के अनुकूल और सुगम सफर का लाभ मिलेगा। जल्द ही इन रूटों के लिए रूट चार्ट भी तय कर लिया जाएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

37K views
Click