नाला निर्माण के सिलापट्ट में योगी की जगह योगो, वायरल होते ही हटाया
लालगंज (रायबरेली)। नगर पंचायत प्रशासन की एक लापरवाही पर सोशल मीडिया में जबरदस्त किरकिरी हो गई। कस्बे में नाला निर्माण के लिए लगाए गए एक शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम ही गलत अंकित कर दिया गया। पट्टिका पर योगी की जगह योगो आदित्यनाथ लिखा था। मुख्यमंत्री के नाम की यह भारी गलती किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पोस्ट वायरल होते ही हड़कंप मच गया और आनन फानन में नगर पंचायत ने सिलापट्ट को हटवा दिया। शिलापट्ट पर नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और मुख्यमंत्री के नाम सबसे ऊपर अंकित थे। नीचे सांसद राहुल गाँधी, विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष का नाम लिखा गया। लेकिन मुख्यमंत्री के नाम में इतनी बड़ी गलती से अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए हैं। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गलती प्रिंटिंग में हुई या निगरानी में चूक थी।
अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट