राष्ट्रध्वज के लिए भी गैर जिम्मेदार अधिकारी

2629

जगतपुर, रायबरेली , राना पार्क शंकरपुर में पिछले लगभग एक महीने से फटा राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा जिसको लेकर आमजनमानस में काफी रोष है। अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज के प्रति कितने लापरवाह है यह उनकी कार्यशैली से पता लग रहा है। किसी भी राष्ट्र की गरिमा होता है वहां का राष्ट्रीय ध्वज और वह शुद्ध स्वच्छ सुंदर हो यह प्रत्येक जिम्मेदार का कर्तव्य होता है कि वह राष्ट्रीय ध्वज की मर्यादा बनाकर रखें पर गंदे और फटे अवस्था में यदि राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा है और अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं। पराकाष्ठा तब पार हो जाती जब स्वतंत्र भारत में फटा राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा है और जिम्मेदारो को कुछ ना दिखाई पड़ा और ना ही कुछ सुनाई पड़ रहा है।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव

2.6K views
Click