महोबा , उरई जाने वाली रोडवेज बस की सीट पर बैठे वृद्ध की अनायास मौत हो गई। रोडवेज बस की में बैठे बैठे सीट पर लुढ़क गया। जनपद मुख्यालय के डिग्री कॉलेज के पास रहने वाले 78 वर्षीय रामनारायन पुत्र सुखनन्दन शादी में शामिल होने उरई जा रहा था। घर वालों ने व्यस्तता होने के कारण रामनारायन को उरई जाने का आग्रह किया था। इसलिए मृतक उरई जाने हेतु महोबा रोडवेज बस यू पी 95 टी 0110 पर जाकर बैठ गया। मृतक कुछ देर बैठने के बाद बैठे बैठे सीट पर लुढ़क गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र जयनारायन सिंह के आ जाने के बाद पंचनामा भरकर शरीर को विच्छेदन हेतु भेजा गया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
रोडवेज बस की सीट में वृद्ध की मौत
3.6K views
Click


