लाभार्थी संपर्क अभियान में लोकसभा चुनाव की चर्चा

2334

खरेला (महोबा) भारतीय जनता पार्टी के लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला खरेला में आयोजित की गई जिसमें भाजपा पदाधिकारी व सदस्यों ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अंकुर शिवहरे उपस्थित रहे और कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को संबोधित कर आवश्यक जानकारी दी। नगर खरेला में स्थित शिवमंगलम पैलेस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला को अंकुर शिवहरे ने संबोधित करते हुए कहा कि अभियान का कार्यक्रम आगामी दिनों में आयोजित किया जाना है इस कार्यक्रम के द्वारा भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आमजन मानस तक जो लाभकारी योजनाएं पहुंची हैं उनसे संपर्क स्थापित कर भाजपा की रितियां एवं नीतियों को बताएं और लाभार्थियों से लगातार संपर्क में रहे जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 5 लाख से ज्यादा वोटो से लोकसभा प्रत्याशी को विजय प्राप्त हो। अभियान के संयोजक मोती द्विवेदी ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को इस कार्यक्रम में एक-एक लाभार्थी तक पहुंचना है और उसको भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारो द्वारा जो भी योजनाओं का लाभ मिला है उसे बताना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष रूद्र शुक्ला ने कहा कि संगठन का एक-एक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संगठन के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है जहां दूसरे दल आम जनमानस का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हमेशा आमजन के बीच उपलब्ध रहते हैं। कार्यशाला में जिला मंत्री रोशन सिंह, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, अनुज तिवारी, कन्हिया सिंह, प्रवीण तिवारी, आर्यन सचान, संतोष शिवहरे, ईशान सिंह, सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

2.3K views
Click