नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर दी थी लूट की वारदात को अंजाम सरेनी(रायबरेली)!जहां एक तरफ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस का इकबाल खत्म होता दिख रहा है,वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में चोर,उचक्कों के साथ-साथ लुटेरों का साम्राज्य कायम होता दिख रहा है!चोर,उचक्कों के साथ-साथ लुटेरों के आगे सरेनी पुलिस बेबस व नतमस्तक दिख रही है!या फिर यूं कहें कि सरेनी पुलिस पस्त,चोर,उचक्के व लुटेरे मस्त!ये हम नहीं बल्कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी,टप्पेबाजी व छिनैती की घटनाएं स्वयं बयां कर रही हैं!पुलिस के होने से नागरिकों को सुरक्षित होने का अहसास होता है,मगर सरेनी के लोग इसी में धोखा खा रहे हैं।उन्हें लगता है कि पुलिस है तो सुरक्षित हैं,मगर जब लुट-पिट जाते हैं तब पता चलता है कि पुलिस कहीं सीन में ही नहीं है,केवल धोखा है।अगर कहीं कुछ है तो वह है चोर व बदमाशों की बादशाहत!बीते एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सर्राफ से लाखों की लूट हो जाती है और पुलिस सोती रहती है!नकाबपोश बदमाशों ने बीते एक सप्ताह पूर्व रविवार की देर शाम को एक सर्राफ से असलहे के बल पर लाखों कीमत के जेवरात व 20 हजार रुपए नगदी लूट ली!बेटे संग बाइक पर सवार होकर घर जा रहे सराफा को बदमाशों ने असलहे के बल पर बंधक बनाकर नकदी,जेवरात समेत करीब चार लाख का माल लूट लिया।लूटपाट का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए लुटेरे मौके से फरार हो गए।वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।थाना क्षेत्र के विशायकपुर निवासी प्रदीप कुमार सोनी पुत्र कृष्ण कुमार सोनी की भूपगंज चौराहे पर सराफा की दुकान है।बताया जाता है कि वह देर शाम अपने बेटे अंश सोनी के साथ दुकान बंद कर बाइक से वापस घर आ रहे थे,तभी रास्ते में पूरे कनपुरिहन पटरी के पास दो बाइकों में सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया और कनपटी पर असलहा सटा दिया!इसके बाद 20 हजार की नकदी व गाडी की डिग्गी से लगभग चार लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिया।लूटपाट का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए।पीड़ित के मुताबिक,लूटे गए सामान की कीमत करीब चार लाख बताई जा रही है।सूचना पाकर एसओ सरेनी मौके पर पहुंचे और इस दौरान पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी।एसओ सरेनी इंद्रपाल सिंह सेंगर ने बताया कि लूट का मामला सत्य है!तहरीर मिली है मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय गुजर चुका है और अभी तक नतीजा सिफर रहा और सरेनी पुलिस मामले का खुलासा करने में नाकाम रही!कोतवाल सरेनी सिर्फ अपने रुतबे की झूठी कहानियां सुनाने और पीडितों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर चर्चा में हैं और तो और बदनाम व्यक्तित्व,विवादास्पद कार्यशैली और आतताई स्वभाव ही इनकी पहचान है!सूत्रों की मानें तो लूट की घटना के बाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीखेडा गांव में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था,लेकिन किसी तरह मामले को दबाने में सरेनी पुलिस कामयाब रही! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
लूट की घटना का खुलासा करने में नाकाम दिख रहे थानाध्यक्ष सरेनी
78 views
Click