विदेश मे एक पिता का बेटा व एक पत्नी का पति को बंधक बनाने का मामला पहुंचा पुलिस अधीक्षक के पास

123861

रायबरेली– जिले में एक पिता का बेटा व एक पत्नी का  पति को विदेश में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। भदोखर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद जुबैर व किला बाजार की रहने वाली पत्नी फरीन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है।

शिकायत में बताया गया है कि आरोपी रेहान वारिस ने उनके बेटे मोहम्मद मोनिस और मोहम्मद रईस को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद दोनों युवकों को विदेश ले जाकर बंधक बना लिया गया। पीड़ित युवकों को खाने-पीने की उचित व्यवस्था भी नहीं दी जा रही है।

पीड़ित पिता ने बताया कि उनके बेटों ने इस स्थिति की जानकारी फ़ोन के माध्यम से उन्हें दी। जब वह आरोपी रेहान से मिले और अपने बेटों के बारे में पूछताछ की, तो उसने उल्टे उन्हें जान-माल की धमकी दे दी। आरोपी रेहान वारिस भदोखर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाव का रहने वाला है।

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अपने बेटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। मामला 21 जुलाई 2025 का है। फिलहाल पूरे मामले पर भदोखर पुलिस जांच कर रही है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

123.9K views
Click