विधायक ने किया आँगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

6017

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी -आज सिंहपुर विकास क्षेत्र के जैतपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र व लाखो रुपये से कराए गए विकास कार्यो के उद्दघाटन अवसर पर विकास कार्यो की बातों को आमजनमानस को बताया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक ने कहा कि वृक्षों को लगाने से पहले उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होने चाहिए और उनकी देखभाल का जिम्मा गांव के हर नागरिक का होना चाहिए तभी उनकी हरियाली पर्यावरण में दिखाई पड़ेगी । श्री सिंह सिंहपुर ब्लाक के ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह भदौरिया के गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया व मनरेगा योजना के तहत 73 लाख से बनाए गए 9 विकास कार्यों के शिलापट का उद्घाटन करने के साथ-साथ नक्षत्र वाटिका का भी रोपण किया। विधायक ने उक्त ग्राम सभा के सबसे पिछड़े गांव पूरे टीका में आवागमन की समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्वांचल निधि से 400 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने की घोषणा भी की जिस पर ग्राम वासियों ने विधायक का आभार भी व्यक्त किया।

विधायक श्रीसिंह ने ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह भदौरिया के द्वारा जैतपुर में कराए जा रहे चौमुखी विकास कार्यो के लिए संघर्ष की जमकर तारीफ की व अन्य प्रधानों को उनसे सीख लेने के लिए कहा। गौरतलब रहे कि विधायक ने इसके पूर्व राशि वाटिका, नवग्रह वाटिका, हरिशंकरी, पंचवटी वाटिका जैसे वृक्षों का रोपण उसी गावं में कर चुके है। कार्यक्रम आयोजक अर्जुन सिंह ने पौराणिक मान्यताओं के अनुसार 27 नक्षत्र के बारे में बताया की अलग अलग पेड़ होते है एव सबके रोपण का अपना अलग अलग पौराणिक महत्व भी है उदघाटन अवसर पर तिलोई के ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने भी नक्षत्र वाटिका को रोपित किया।

6K views
Click