शटरिंग लगाते समय छत से गिरा युवक, मौत

3751
Raebareli News : शटरिंग लगाते समय छत से गिरा युवक, मौत

डलमऊ (रायबरेली)। गदागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शटरिंग लगाते समय एक मजदूर छत से नीचे गिर गया आनन फानन परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया किंतु रास्ते में ही युवक की मौत हो गई मामला गदागंज थाना क्षेत्र के मगारपुर का है जहां पर पप्पू माली के यहां गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र महादेव उम्र 30 वर्ष जोकि शटरिंग में मजदूरी का काम करता था सोमवार को वह पप्पू के यहां शटरिंग लगा रहा था तभी सेफ्टी बेल्ट ना होने की वजह से वह अचानक छत से नीचे गिर गया परिजनों ने उसे आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी गीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के दो पुत्री पारुल एवं पल्लवी हैं कार्यवाहक थाना प्रभारी कल्लू सिंह ने बताया कि शटरिंग लगाते समय युवक की गिरने से मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

3.8K views
Click