श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय ने लॉकडाउन के दौरान निभाया आपना सामाजिक उत्तरदायित्व

3242

छतरपुर। भारत सरकार कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु कई प्रयास कर रहा है। इन प्रयासों में संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर, की अहम भूमिका बताई गई है। इस हेतु समाज में विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान तथा मास्क एवं सेनेटाइजर की उपलब्धता बहुत महत्व्पूर्ण है। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय की टीम ने कई ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ब्रजेन्द्र सिंह गौतम जी की पहल से अत्यंत आवश्यक सामग्री मास्क , साबुन ,सेनेटाइजर का वितरण ग्रामीण जन तक पहुचाने का प्रयास किया गया तथा कोरोना से बचने के उपाय में बार बार हांथो को धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना एवं मास्क को मुँह में हमेशा बांध के रखना बताया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा सेनेटाइजर, मास्क के उपयोग की महत्वता के बारे में भी बताया गया तथा समझाया गया कि लॉकडाउन के दौरान घर मे ही रहने में भलाई है। ग्राम वासियो को आश्वासन दिलाया की इस आफत की घड़ी में विश्वविद्यालय हमेशा आपके साथ है ।

विश्विद्यालय के इस पुनीत कार्य मे समाज सेवक मानवेन्द्र सिंह परिहार, सुरेंद्र सिंह एंव अजय सिंह पायक जी तथा विश्वविद्यालय की ओर से सुखदेव सिंह, गिरीश त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ गौतम जी ने सरपंचो के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।

3.2K views
Click