संत-महात्माओं को वितरित की गई राशन सामग्री

3635
EWRY5UCVAAATrvX
संतो को खाद्य सामग्री वितरित करते एसडीएम सिराथू

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के कड़ा धाम स्थित साधु संतो को जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री वितरित की। गुरूवार को एसडीएम सिराथू ने खुद कालेश्वर घाट पहुंच संतो महात्माओ से वार्ता की। लॉक डाउन की हालत में उनके सहयोग के लिए तहसील प्रशासन के अफसरों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें राशन उपलब्ध कराया।

एसडीएम सिराथू राजेश श्रीवास्तव ने बताया, कोरोना की वजह से लॉक-डाउन में समाज के हर वर्ग का जिला प्रशासन ने ध्यान रखा है। ऐसे में कड़ा धाम स्थित कालेश्वर घाट के किनारे भी काफी संख्या में मठ मंदिर है। जहाँ साधु संत रहकर जनकल्याण की भावना से ओतप्रोत पूजा पाठ में व्यस्त है। तहसील प्रशासन ने यहाँ पहुंच कर संतो महात्माओ से लॉक-डाउन को सफल बनाने में सहयोग करने का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उन्हें आवश्यकता के अनुसार भोजन सामग्री उपलब्ध कराइ गई है।

3.6K views
Click