रायबरेली।जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर,भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सई नदी घाट मे रेलवे पुल से नाबालिग बच्चों द्वारा जंप लगाकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो स्थानीय प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को भी उजागर कर रहा है।
स्थिति की गंभीरता:
गंगा में लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण नदी उफान पर है, लेकिन बावजूद इसके जिले के सई नदी पुल के ऊपर से नाबालिग बच्चे जान की परवाह किए बिना छलांग लगा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये बच्चे पैसों के लालच में या वायरल वीडियो के लिए स्टंट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिखा:
नाबालिग लड़के पुल की रेलिंग पर चढ़ते हुए,
तेजी से बहती गंगा में कूद लगाते हुए,
नदी के किनारे खड़े अन्य बच्चों और लोगों की भीड़।
पुलिस की लापरवाही:
भदोखर पर तैनात पुलिसकर्मी अक्सर इस पुल पर ड्यूटी पर रहते हैं, फिर भी यह गतिविधि खुलेआम चल रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है—
“ऐसा प्रतीत होता है मानो पुलिस किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। पहले भी यहां घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती।”
प्रशासन से स्थानीय लोगो की मांग :
पुल पर सख्त निगरानी की जाए।
बच्चों को ऐसे खतरनाक स्टंट से रोका जाए।
अभिभावकों को जागरूक किया जाए।
अनुज मौर्य रिपोर्ट