प्रदेश सरकार के खिलाफ सपाइयों का हल्ला बोल किया प्रदर्शन
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली) – लालगंज तहसील परिसर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभितेंद्र सिंह राठौर ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम लालगंज विनय कुमार मिश्र को सौंपा ज्ञापन जिसमे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ व पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी के लगाए नारे साथ ही तहसील लालगंज परिसर में समाजवादी पार्टी के नेता व उनके कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा हंगामा वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने विधान सभा सरेनी क्षेत्र के दूलापुर कोठी में तीन दिनों से चल रहा अनशन, अनशन के दौरान बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे तहसीलदार शालनी सिंह तोमर व एसडीएम विनय कुमार मिश्र सरेनी कोतवाल अनिल कुमार सिंह के साथ पहुंचे, अनशन पर बैठे किसानों व राष्ट्रीय किसान मंच के कार्यकर्ताओं से की वार्ता ।