सपा समर्थित प्रत्याशी शिवानी सिंह को लालगंज ब्लॉक में मिली जीत

1875

सत्ता पक्ष की हनक पर पूर्व विधायक का अनुभव पड़ा भारी

लालगंज (रायबरेली) ।सत्ता पक्ष की हनक पर पूर्व विधायक का अनुभव भारी पड़ गया। भाजपा को एक परिवार बताकर समर्थित प्रत्याशी का पर्चा उठवाकर दूसरे प्रत्याशी को समर्थन दिलाने के बाद भी भाजपा को करारी शिकश्त का सामना करना पड़ा।सपा समर्थित प्रत्याशी शिवानी सिंह ने 43 मत प्राप्त कर आठ मतों से भाजपा समर्थित प्रत्याशी ऊषा सिंह को परास्त किया। ऊषा सिंह को महज 35 मत ही प्राप्त हो सके। सुबह से लालगंज में चले शांतिपूर्ण मतदान के बाद लोगों की धड़कने हारजीत को लेकर बढ़ी रहीं। सपा व भाजपा के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर दावे करते रहे। हालांकि सपा समर्थित प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आशांवित थे। मतगणना शुरू होते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव तथा एसपी श्लोक कुमार भी मतणना स्थल पहुंच गए। दो बार रिकाउंटिग भी कराई गयी लेकिन हर बार शिवानी सिंह ही विजयी घोषित की गयी।बताते चलें कि पूर्व विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह को इस पद पर चौथी बार सफलता मिली है। यह तीसरी बार है कि लगातार उनके ही परिवार का व्यक्ति ब्लाक प्रमुख बना है। एक पंचवर्षीय पहले उनकी पत्नी श्रीमती कृष्णा सिंह ब्लाक प्रमुख थी जबकि पिछली पंचवर्षीय में उनके भाई अनंतेश सिह ब्लाक प्रमुख बने थे।उनकी जीत पर शिवप्रताप यादव रामहर्ष यादव राधाकृष्ण यादव चक्रपाणि त्रिवेदी रामबाबू आदि भारी संख्या में लोगों ने बधाई दी है।वहीं भाजपा खेमे में मायूसी का माहौल है।

1.9K views
Click