रायबरेली – अवैध मद्य निष्कर्षण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत ,जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में महराजगंज तहसील के थाना बछरावाँ अंतर्गत संदिग्ध ग्राम पासी टूसी , पछिया बाज़ार, उफरापुर एवं थाना गुरुबख्शगंज अंतर्गत संदिग्ध ग्राम कोरिहर बाज़ार में आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ,आबकारी निरीक्षक रोबिन आर्य, आबकारी निरीक्षक रमेश सिंह, आबकारी निरक्षक क्षेत्र,सरिता सिंह एवं आबकारी निरीक्षक खगेन्द्र कुमार वर्मा अपने टीम द्वारा आकस्मिक दबिश दी गई, दबिश के दौरान 28 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 200 किलो लहन बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट करते हुए अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज किये गये।

सबसे बड़ी बात तो यह देखने को मिली कि शराब बेचने वालों के इतने हौसले बुलंद है कि वे लोग खुलेआम शराब को झिल्ली में पैक कर खुले आम बेच रहे थे जो सबसे बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है कि स्थानीय पुलिस को इस मामले में तनिक भी भनक नहीं है जबकि यहां खुलेआम बाजार में शराब परोसी जा रही है जिसको लेकर लगातार स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानिक पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन मामला ठंडे बस्ते में रख दिया जा रहा था

लेकिन यह पहली बार है कि स्वयं जिले के आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने स्वयं कमान संभाली और मौके पर पहुंचकर छापा डाला,और कार्रवाई करी, वहीं कहीं ना कहीं अब यह देखने को मिल रहा है कि कई वर्षों बाद फिर से आपकारी विभाग में कोई ऐसा अधिकारी आया है जो ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे हैं इसके पूर्वी कई अधिकारी थे लेकिन जिस तरह से अब लगातार कार्रवाई देखने को मिल रही है वह पहले नहीं देखने को मिलती थी वही एक सवाल जरूर स्थानीय पुलिस पर खड़ा हो रहा है कि उनके नाक के नीचे खुलेआम कच्ची शराब को बाजार में बेचा और परोसा जा रहा है और स्थानी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है यह कहीं ना कहीं स्थानिय पुलिस पर प्प्रश्न चिन्ह जरूर लगा रहा है
अनुज मौर्य रिपोर्ट