समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन फिर देखने को मिला

492

 

जनपद जालौन के कोच नगर में समाजवादी पार्टी ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर किसान बिल और किसान के सहयोग में सरकार के खिलाप विरोध प्रदर्शन किया कहा कि सरकार पूरी तरीके से किसानों की मांगे पूरी करें इन्हीं मांगों के साथ अगर सरकार किसानों की मांगे पूरी नहीं करती है तो हम हर दिन सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और किसानों के साथ में खड़े रहेंगे

रिपोर्टर महेन्द्र कुमार गौतम जालौन यूपी 8542832748

492 views
Click