मुंडन संस्कार कराने जा रही महिलाएं सड़क हादसे में घायल,तीन महिलाएं गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर
लालगंज (रायबरेली)कोतवाली क्षेत्र के सरेनी रोड पर धनीपुर गांव के निकट मंगलवार को सवारियों से भरा थ्री व्हीलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें सवार आठ महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां तीन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लोधीपुर उतरावां गांव से का परिवार एक थी व्हीलर में बैठकर बेहटा कला गांव स्थित एक मंदिर में बच्चे का मुंडन कराने जा रहा था। धनीपुर गांव के निकट अचानक टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर ही पलट गया। हादसे में टेम्पो में बैठी सवारियां नीचे दब गई। जिससे वहा चीख पुकार मच गई। हादसे में लोधीपुर उतरावां गांव निवासी सावित्री पत्नी शिवबोध, गुलाबा पत्नी रामनरेश, सविता पत्नी रमेश, मालती पत्नी राम शंकर, कृष्णावती पत्नी रजौली,अर्चना निवासी सरेनी और गोल्डी पत्नी अमित निवासी गौर थाना विहार उन्नाव, राजवती पत्नी राकेश पूरे नवरंग सहित आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां घायल सावित्री, गोल्डी व राजवती की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट