सीओ सिटी अभय पांडेय के जन्मदिन पर रक्तदान संस्थान में आयोजित करवाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

1946

सीओ सिटी के जन्मदिन पर हुआ कुल 13 यूनिट रक्तदान

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़ । आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ एवं प्रतापगढ़ पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर प्रतापगढ़ श्री अभय कुमार पांडेय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात रक्तदान संस्थान की टीम द्वारा केक काटकर जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। आज के रक्त दाताओं में प्रमुख रूप से अभय पांडेय क्षेत्राधिकारी नगर, रमेश कुमार मिश्रा चालक, सपना सिंह, जगत सिंह, विराट सिंह, देवेंद्र विक्रम सिंह, शादाब, सरदार जगमीत सिंह, अजय सिंह आफरून अहमद, समेत कुल 13 लोगों ने रक्तदान किया।

इसी क्रम में प्रयागराज के मदनानी हॉस्पिटल लूकरगंज में भर्ती मरीज उर्मिला शुक्ला उम्र 73 वर्ष के कूल्हे के ऑपरेशन हेतु पुनः एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त टीबी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में प्रतापगढ़ के रूमा हॉस्पिटल में भर्ती मरीज ज्ञानती सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी लालगंज प्रतापगढ़ के डायलिसिस हेतु एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा प्रदान करवाया गया। आज के इस कार्यक्रम के दौरान सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय,रमेश कुमार मिश्रा,जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज हरीश तिवारी, रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय, सपना सिंह, पवन नंदन भट्ट, अजय यादव, अर्सलान प्रतापगढ़ी, यूपी न्यूज़ के पत्रकार आमिर राइन, कुसुम लता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

1.9K views
Click