होली में कोई अधिकारी नहीं छोड़ेगा मुख्यालय: डीएम

74

संदीप रिछारिया (वरिष्ठ संपादक)

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी होली पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि जिन जिन बिंदुओं पर शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं उन पर संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी करा दें ताकि अनुपालन हो सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है वह अपने ड्यूटी स्थल पर रहकर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएंगे। किसी भी दशा में कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। उन्होंने नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों से कहा कि एक अभियान चलाकर साफ सफाई कराई जाएं। इसी प्रकार सभी खंड विकास अधिकारी गांव में भी साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाए जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को भी लगाया जाए ताकि कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निस्तारण कराया जा सके उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराना हम आप सब का दायित्व है। जिन लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं उसी के अनुसार कार्य कराएं पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने पाएगी।

अपर जिलाधिकारी जीपीसिह उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Sandeep Richhariya

Click