ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

1886

रुदौली/अयोध्या।
रूदौली कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के भेलसर शुजागंज रोड पर ग्राम बनगावां मोड़ के पास एक 28 वर्षीय युवक की अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय अपने हमराहियों अशोक कुमार यादव आदि के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे राजेन्द्र कुमार पुत्र बाबू 28 वर्ष निवासी ग्राम टांडा खुलासा अपनी ससुराल ग्राम पासिन पुरवा थाना पटरंगा से अपनी बाइक से अपने घर आ रहा था जो भेलसर शुजागंज रोड़ पर ग्राम बनगांवा गांव के पास किसी अज्ञात ट्राली की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
इधर मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई परिजनों में कोहराम मच गया।

मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट

1.9K views
Click