अराजक तत्वों ने डॉ.अंबेडकर की मूर्ति खंडित,ग्रामीणों में आक्रोश,प्रभारी निरीक्षक को सौपा ज्ञापन

3216

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के बेलौली मजरे पलिया वीर सिंहपुर गांव में बुधवार रात अराजक तत्वों ने एक शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। गांव के सार्वजनिक स्थल पर स्थापित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया। घटना के बाद गांव में गुस्से की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलते ही एसडीएम व सीओ सहित पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उधर बहुजन समाज पार्टी के नेता बालकुमार गौतम व भीम आर्मी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा और मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा की गाटा संख्या 1136 पर स्थित भूमि भू-अभिलेख में डॉ. अंबेडकर के नाम दर्ज है। करीब एक साल पहले ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से वहां उनकी मूर्ति स्थापित की थी, जिसे अब खंडित कर दिया गया है। घटना ने गांव का माहौल गर्मा दिया है। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन खंडित मूर्ति बदलवा रहा है।

अनुज मौर्य /संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

3.2K views
Click