अवैध कब्जेदारों ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा,मंदिर जाने वाले मार्ग पर कब्जदारों ने किया अवैध रूप से कब्जा

57440

रायबरेली-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले की अधिकतर ग्राम पंचायत में अभी भी बड़ी संख्या में सरकारी भूखंड अतिक्रमण की चपेट में है। ताजा मामला छतोह विकास खण्ड के ग्राम पूरे मंगल सिंह मजरे संडहा गांव से सामने आया है। यहां एक मंदिर के सामने किए गए अवैध कब्जे को लेकर महंत ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। साथ ही मामले की शिकायत जिला अधिकारी से भी की गई है।

बाबा बालकदास ने डीएम को दिए गए अपने शिकायती पत्र में बताया है कि मंदिर और आश्रम कई दशक से गांव में बना है। जहां सार्वजनिक कार्यक्रम और आमजन की सेवा होती है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मंदिर के आसपास भूखंड पर लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह भूखंड का कुछ हिस्सा ऊसर और बड़ा रकबा गऊचरा में दर्ज है। फिर भी वहां अवैध कब्जा कर निर्माण किया गया है। गऊचरा की जमीन पर अवैध खेती की जा रही है। इस संबंध में कई बार तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया। तहसील दिवस में भी बात रखी गई। लेकिन अभी तक तहसील प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। थक हारकर महंत बालक दास ने बुधवार को शहर के विकास भवन में एक दिवसीय धरना देकर जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने की कोशिश की है। उधर इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी सलोन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

57.4K views
Click