अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1835

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक गतिविधियों को कारित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में सत्यम अपर पुलिस अधीक्षक व उमेश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी चरखारी के निकट पर्यवेक्षण में विनोद कुमार, प्र0नि0 थाना श्रीनगर के द्वारा उ0नि0 देवेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित हुई पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र धारक अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत पुलिया कैमहा मार्ग के पास से अभियुक्त अशोक कुमार अहिरवार पुत्र मरिया अहिरवार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सिंहपुर थाना महाराजपुर जिला छतरपुर म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अभियुक्त के पास से एक तमन्चा देशी 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया गया। अभियुक्त के कब्जे से हुई बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना श्रीनगर में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

1.8K views
Click