आईटी विभाग के क्षेत्रीय संयोजक सौरभ बाजपेई का कोरोना से निधन

5245

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

बाँदा—- आज भारतीय जनता पार्टी के कानपुर बुंदेलखंड प्रा आईटी विभाग के क्षेत्रीय संयोजक सौरभ बाजपेई का कोरोना से निधन । आईटी विभाग के क्षेत्रीय संयोजक सौरभ बाजपेई जी का आकस्मिक निधन हो गया है सौरभ बाजपेई कोरोना से पीड़ित थे और इनका इलाज कानपुर नगर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था ! सौरभ बाजपेई पिछले 8 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के आईटी के सूचना विभाग में रहकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के मध्य अपनी लोकप्रियता हासिल की थी !
इस दुःखद घड़ी में बाँदा आईटी विभाग ने श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित कर उनके शोकाकुल परिवार के लिए प्रार्थना की !
आईटी विभाग से अजित प्रकाश गुप्ता ,ऋतेश त्रिपाठी,बसन्त गुप्ता,मोहित गुप्ता,श्यामबाबू पाल, आलोक मिश्रा इत्यादि ने शोक संवेदना प्रकट की है ।

5.2K views
Click