महराजगंज रायबरेली , चंदापुर क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियां पुलिस का सर दर्द बनती जा रही है। बीती रात क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात चोरों द्वारा नकब काटकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर में रखे लाखों के जेवरात सहित छः हजार रुपए की नकदी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
शुक्रवार की रात पूरे नया मजरे चंदापुर गांव निवासी रामचंद्र पुत्र राम आसरे के घर में पीछे की दीवार काटकर अज्ञात चोर घर में दाखिल हो गए। पुलिस को दी गई तहरीर में रामचंद्र ने बताया कि उसके घर में रात करीब दो बजे अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। घर में उसकी साली व पत्नी के सोने चांदी के जेवरात समेत छः हजार रुपए की नकदी उठा ले गए। मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – अशोक यादव एडवोकेट
आए दिन हो रही चोरियां पुलिस का सर दर्द बनती जा रही है
924 views
Click